लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के सर्वदलीय बैठक के प्रस्ताव के बाद एफडीआई पर चौतरफा घिरी केंद्र सरकार ने बुधवार को सुबह 9.30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मीटिंग संसद के अहाते में ही होगा.
इससे पहले लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सरकार को सुझाव दिया था कि उसे खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मसले पर बुधवार की सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाकर सियासी पार्टियों को अपने मौजूदा रुख से अवगत कराना चाहिये और विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया सुननी चाहिए.
सुषमा के मुताबिक उन्होंने वित्त मंत्री से कहा कि अगर एफडीआई मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर संबंधित फैसले से सियासी दलों को अवगत कराया जाता है और पार्टियां इससे सहमत होती हैं तो सरकार सदन में ‘शांति से’ इस निर्णय की घोषणा कर सकती है.
बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सुषमा स्वराज और लाल कृष्ण आडवाणी दोनों ने सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा था.
बुधवार को चार दिनों के बाद सदन में फिर शीतकाल सत्र के दौरान चर्चा शुरू होनी है. गौरतलब है कि शीतसत्र के दौरान सदन में अबतक कोई चर्चा नहीं हो सकी है.