केंद्र ने उत्तर प्रदेश के लिए 45,000 करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार की लगभग आधी मांगों को मानते हुए इस पैकेज को मंजूरी दी है.
इस पैकेज में केंद्र सरकार की सहायता से चलने वाली परियोजनाओं के लिए विभिन्न कारणों से रोके गए धन को फिर से किश्तों में जारी करना भी शामिल है.
राज्य के लिए पैकेज को मंजूरी का फैसला प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पुलक चटर्जी और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में राज्य के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में किया गया.