टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि केंद्र ने उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद अलग तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर उन्हें आश्वासन दिया है और अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो अलग राज्य के लिए आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
राव ने निजामाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हम लोगों से कहा था कि केंद्र को तेलंगाना मुद्दे पर फैसला करने के लिए आंध्र प्रदेश में स्थिति सामान्य होने दीजिए. उन्होंने कहा कि हम धर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं. हमें धर्य बनाए रखना होगा.
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद तेलंगाना राज्य की स्थापना के संबंध में हमें आश्वासन दिया गया. अगर वे तेलंगाना देते हैं तो ठीक है. अन्यथा हम इसके लिए संघर्ष जारी रखेंगे.