scorecardresearch
 

मुंबई, अहमदाबाद में अलर्ट जारी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिये पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन ‘लश्कर ए तैयबा’ की टीमों के मुंबई और अहमदाबाद शहरों में प्रवेश कर जाने की आशंका जताने वाली खुफिया जानकारी के बाद केंद्र ने इन दोनों शहरों को अलर्ट कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिये पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन ‘लश्कर ए तैयबा’ की टीमों के मुंबई और अहमदाबाद शहरों में प्रवेश कर जाने की आशंका जताने वाली खुफिया जानकारी के बाद केंद्र ने इन दोनों शहरों को अलर्ट कर दिया.

सुरक्षा बलों ने मुंबई के कुछ इलाकों में घर-घर तलाशी शुरू की है. अतिरिक्त बलों को दोनों शहरों के सभी संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बस पड़ाव एवं रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया गया है.

आधिकारिक सूत्रों ने नयी दिल्ली में बताया कि दोनों शहरों के पुलिस बलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. शांति व्यवस्था में खलल डालने वाली लश्कर ए तैयबा की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिये हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं.

सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक लश्कर ए तैयबा की टीम मुंबई और अहमदाबाद में प्रवेश कर चुकी है और यह किसी भी वक्त हमला कर सकती है.

Advertisement
Advertisement