महंगाई के विरुद्ध कारगर कदम उठाने पर केन्द्र सरकार के गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार अब स्वयं कह रही है कि महंगाई को काबू में नहीं किया जा सकता.
पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता के दरबार के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि महंगाई के कारण देश में स्थिति खराब है और अब हालत यह है कि केन्द्र सरकार खुद यह कह रही है कि महंगाई को काबू में नहीं किया जा सकता.
महंगाई के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को जिम्मेवार ठहराया उन्होंने कहा कि महंगाई कांग्रेस को ले डूबेगी. नीतीश ने कहा कि महंगाई को काबू में करने के लिए केन्द्र को ही नीतियां बनानी है लेकिन वह अपनी जिम्मेवारियों से बचने के लिए दूसरे पर दोषारोपण कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने के लिए केन्द्र ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आयोजित की है लेकिन इसके साथ-साथ केन्द्र सरकार को महंगाई पर काबू पाने के लिए सर्वदलीय बैठक रखनी चाहिये. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने महंगाई पर काबू पाने के लिए राज्य ने अपेक्षा के अनुरूप हर कदम उठाया है बावजूद इसके महंगाई बेकाबू होती जा रही है.
नीतीश ने कहा कि महंगाई को लेकर उनकी पार्टी जनता दल यूनाईटेड आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर धरना एवं प्रदर्शन करेगी.