scorecardresearch
 

सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के फैसले पर हो पुनर्विचार: बेनी

केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र सरकार को एक कनेक्शन पर साल में सिर्फ छह सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर देने के फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि रियायती दर वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाकर नौ करना चाहिए.

Advertisement
X
बेनी प्रसाद वर्मा
बेनी प्रसाद वर्मा

Advertisement

केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र सरकार को एक कनेक्शन पर साल में सिर्फ छह सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर देने के फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि रियायती दर वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाकर नौ करना चाहिए.

वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि साल में सब्सिडीयुक्त छह गैस सिलेंडर दिये जाने से आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. केन्द्र को इस मामले पर विचार करना चाहिए और छह की बजाए कम से कम नौ सिलेंडर परिवारों में वितरित करने चाहिए.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गैस से सब्सिडी हटाये जाने के बाद गैस सिलेंडरों का मूल्य काफी बढ़ गया है. गैर सब्सिडीयुक्त एक सिलेंडर का मूल्य लगभग नौ सौ रुपये हो गया है. केन्द्र सरकार को विचार करना होगा कि जनता को कैसे राहत मिले.

Advertisement

वर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारें छह की जगह नौ सिलेंडरों का वितरण कर रही हैं. अन्य पार्टियों को भी इसी तर्ज पर कार्य करना चाहिए जिससे जनता को राहत मिल सके.

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रति समर्थन दोहराते हुए उन्होंने कहा कि एफडीआई के लागू होते ही रुपया काफी मजबूत हो रहा है और शेयर बाजार की हालत भी सुधरने लगी है. यही प्रगति रही तो जल्द ही जनता को महंगाई से निजात मिलेगी.

Advertisement
Advertisement