बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल की कीमत में इजाफे के विरोध में राजग के गुरुवार के बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए केंद्र से पेट्रोल की कीमत में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को वापस लेने की मांग की.
नीतीश कुमार ने यह बात भागलपुर जिला में अपनी सेवा यात्रा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अब देश की जनता मंहगाई बर्दाश्त नहीं कर सकती इसलिए केंद्र मंहगाई पर संज्ञान ले. नीतीश ने कहा कि राजग के इस बंद के दौरान मंहगाई से त्रस्त लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा तथा भारत बंद के आहवान को सफल बनाया.
उन्होंने कहा कि देश को हठ से नहीं चलाया जा सकता. हर तरफ कमरतोड़ मंहगाई से लोग त्रस्त हैं. पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि से मंहगाई और बढ़ेगी तथा मंहगाई से जनता बेहाल हो जाएगी. राजग के इस बंद के मद्देनजर नीतीश ने सेवा यात्रा के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था और उन्होंने किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.