आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बी. सत्यनारायण ने कहा है कि राज्य के सभी क्षेत्रों के लोगों को विश्वास में लेने के बाद केन्द्र की संप्रग सरकार जल्दी ही तेलंगाना मुद्दे का स्थाई समाधान निकालेगी.
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सत्यनारायण ने कहा कि संप्रग सरकार इस मामले से सक्रियता से जुड़ी हुई है और सभी क्षेत्रों की राजनीतिक पार्टियों के साथ मंत्रणा कर सहमति बनाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल तेलुगूदेशम पार्टी तेलंगाना मुद्दे पर अलग रुख अपना रही है और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है.