केंद्र ने मध्य प्रदेश की आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की भोपाल में हुई हत्या के मामले में सीबीआई जांच को हरी झंडी दे दी है.
कार्मिक विभाग में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने बताया, ‘हमें मध्य प्रदेश सरकार से इस बारे में एक पत्र मिला था, जिसे हमने सीबीआई को भेज कर उससे इस बारे में विचार मांगे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी फाइल को देखते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की अनुमति दे दी है.’ केंद्र को इस बारे में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एक पत्र मिला था, जिसमें शेहला की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई थी.
शेहला की 16 अगस्त को उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मध्य प्रदेश पुलिस इस मामले में भाजपा नेता तरुण विजय से पूछताछ कर सकती है.