आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के इस्तीफा देने वाले सांसदों और विधायकों पर कांग्रेस की ओर से तत्काल किसी तरह की कार्रवाई किये जाने की संभावना नहीं दिख रही है.
ऐसे संकेत न केवल सरकार बल्कि कांग्रेस के हलकों से भी प्राप्त हुए हैं, जिनका कहना है कि लोकसभा के नौ सांसदों और राज्यसभा के एक सांसद ने विशिष्ट परिस्थिति में अपना इस्तीफा दिया है.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इन सांसदों और विधायकों पर अपने मतदाताओं की ओर से दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था जिससे मजबूर होकर उन्हें इस प्रकार का कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में इन इस्तीफों पर जल्दबाजी में कोई निर्णय किये जाने की संभावना नहीं है.
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र से सात कांग्रेसी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें दो अन्य सांसदों समेत अपना इस्तीफा सौंप दिया. दो सांसद स्वयं उपस्थित नहीं हो सके थे. इसके अलावा राज्यसभा सांसद के केशव राव पे हामिद अंसारी के ओएसडी से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. पीठासीन अधिकारी की ओर से इस विषय पर कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं प्राप्त हो सकी है.