बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकपाल बिल को लेकर केंद्र सरकार का दृष्टिकोण सही नहीं है. पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में जनता दरबार के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान लोकपाल बिल को लेकर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए नीतीश ने कहा कि जिस तरह से इस विषय पर केंद्र द्वारा विचार मांगे जा रहे हैं वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रक्रियानुसार कानून बनाना संसद का काम है एवं प्रस्ताव का लाया जाना सरकार का कार्य है. नीतीश ने कहा कि केन्द्र सरकार को पहले अपना मन बनाना होगा और प्रस्ताव बनाकर उस पर विचार मांगना उचित होगा. उन्होंने कहा कि इस विषय पर प्रस्ताव आने पर ही वे अपना विचार रखेंगे.