आंध्र प्रदेश में बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान पर अधिक मुआवजा दिए जाने को लेकर भूख हड़ताल कर रहे तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने एक हफ्ते बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया.
नायडू ने माकपा महासचिव प्रकाश करात, भाकपा महासचिव ए बी बर्धन, जदयू प्रमुख शरद यादव, रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह और अन्य नेताओं के हस्तक्षेप के बाद अपना अनशन समाप्त किया.
नायडू की हालत बिगड़ने पर गुरुवार को उन्हें एनआईएमएस के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था.
करात और अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम नायडू से भेंट की और कहा कि आपकी लड़ाई पूरी हो गयी है. अब यह हमारा काम है कि किसानों के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन शुरू करें. तेदेपा, वाम और अन्य दलों ने अपने आंदोलन के तहत जल्द ही गुंटूर में किसान रैली आयोजित करने का फैसला किया है.