scorecardresearch
 

यूपी में चारों तरफ अराजकता फैली है: सोनिया

वाराणसी में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यूपी में कानून का राज खत्‍म हो गया है. सोनिया ने कहा कि यूपी में अंधेर नगरी है और चारों तरफ अराजकता फैली है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

वाराणसी में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोनिया ने कहा कि राज्‍य में उद्योगों की स्थिति दयनीय हो गई है और केंद्र सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है.

Advertisement

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि यूपी को केंद्र की ओर से करोड़ों रुपये के पैकेज दिए गए लेकिन राज्‍य सरकार ने उसका सदुपयोग नहीं किया. उन्‍होंने कहा, 'मुझे पूर्वांचल के लोगों से हमदर्दी है और वाराणसी में कांग्रेस की जड़ें पुरानी है.

ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल मामले की ओर इशारा करते हुए सोनिया ने कहा कि यूपी में जमीन हड़पने की साजिश चल रही है. उन्‍हों ने कहा कि यहां किसानों पर जुल्‍म ढाया गया और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए सोनिया ने कहा कि अब कांग्रेस यूपी में हो रहे जुल्‍म को बर्दाश्‍त नहीं करेगी.

सोनिया ने मायावती सरकार पर इल्‍जाम लगाते हुए कहा कि राज्‍य सरकार केंद्र के पैसे का सही इस्‍तेमाल नहीं करती. यूपीए अध्‍यक्ष ने कहा कि पहले यूपी देश की दिशा तय करता था लेकिन दुर्भाग्‍य से अब यहां जाति और धर्म की राजनीति हो रही है. यूपी में कानून का राज खत्‍म हो गया है. सोनिया ने कहा कि यूपी में अंधेर नगरी है और चारों तरफ अराजकता फैली है.

Advertisement
Advertisement