scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र में सत्ता की बागडोर आज संभालेंगे पृथ्‍वीराज

आदर्श घोटाले का दाग़ धोने के लिए कांग्रेस ने पृथ्वीराज चव्हाण को महाराष्ट्र की कमान सौंपी, तो एनसीपी ने भी डिप्टी सीएम को बदल डाला. आज शाम मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ छगन भुजबल भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

Advertisement
X

आदर्श घोटाले का दाग़ धोने के लिए कांग्रेस ने पृथ्वीराज चव्हाण को महाराष्ट्र की कमान सौंपी, तो एनसीपी ने भी डिप्टी सीएम को बदल डाला. आज शाम मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ छगन भुजबल भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

Advertisement

मुंबई हवाई अड्डे पर पृथ्वीराज चव्हाण का ज़ोरदार स्वागत हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ता इतने जोश में थे कि जब एयरपोर्ट में घुसने से उन्हें रोका गया तो वे सीआईएसएफ़ के जवानों से भिड़ गए. मुंबई पहुंचने के बाद पृथ्वीराज चव्हाण, एनसीपी के अजित पवार और कांग्रेस-एनसीपी के विधायकों के साथ राजभवन भी हो आए.

नए सीएम के साथ महाराष्ट्र को नया डिप्टी सीएम भी मिल रहा है. एनसीपी ने छगन भुजबल को हटाकर उनकी कुर्सी शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को भेंट कर दी है, लेकिन कहा ये जा रहा है कि भुजबल ने ख़ुद अजित का नाम सुझाया था.

इस बीच यह चर्चा गर्म रही कि डिप्टी सीएम बदले जाने के फ़ैसले से भुजबल का मिज़ाज बिगड़ गया और वे काफ़ी मान-मनौवल के बाद ही वे माने. हालांकि भुजबल फ़िर भी मंत्री बने रहेंगे. गुरुवार शाम होने वाली ताजपोशी में सीएम और डिप्टी सीएम के साथ छगन भुजबल और एनसीपी के दूसरे 4 विधायक भी मंत्रिपद की शपथ लेंगे.

Advertisement
Advertisement