सरकार ने जम्मू-कश्मीर में कथित रूप से दो विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की जांच का फैसला किया है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो और अन्य संबद्ध एजेंसियों को इस मामले की जांच के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि स्वायत्तशासी रूसी प्रांत चेचन्या के दो आतंकियों की घाटी में मौजूदगी को लेकर मीडिया खबरों के बाद जांच का यह आदेश दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि हथियारबंद कथित चेचन आतंकियों के चित्र भी प्रकाशित हुए हैं. बताया जाता है कि उत्तरी कश्मीर में 60 से अधिक आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें से अधिकांश विदेशी आतंकी हैं.