लीबिया में मुअम्मार गद्दाफी युग समाप्त होने के बाद रासायनिक एवं परमाणु हथियार मिले हैं लेकिन कार्यवाहक प्रधानमंत्री महमूद जिब्रील ने कहा कि देश की इसमें कोई रुचि नहीं है.
टीवी चैनल अल अरेबिया ने जिब्रील के हवाले से बताया कि जांच के लिए विदेशी निरीक्षक इस हफ्ते के अंत तक पहुंचेंगे. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने राष्ट्रीय अंतरिम परिषद के एक अधिकारी के हवाले से बताया हथियारों के विषय में और जानकारी के लिए देश अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ नजदीकी सम्पर्क में है.
कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस घोषणा के बाद से हम दोबारा संकल्प लेते हैं कि नया लीबिया शांतिपूर्ण लीबिया होगा, लीबिया अंतरराष्ट्रीय कानूनों से बंधा होगा. लीबिया का लक्ष्य अपने लोगों का विकास होगा.' उन्होंने हथियारों के स्थान एवं संख्या के विषय में विवरण देने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं मामले को देख रही हैं.' हाल ही में मारे गए मुअम्मार गद्दाफी ने पश्चिमी देशों से रिश्ते मजबूत करने के लिए 2004 में आधिकारिक तौर पर परमाणु हथियार कार्यक्रमों को त्यागने की घोषणा की थी.