scorecardresearch
 

सुपरकिंग्स ने वायम्बा को किया बेदम

सुरेश रैना और मुरली विजय के तेजतर्रार अर्धशतकों के बाद आर अश्विन की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 के ग्रुप ए मैच में यहां वायम्बा को 97 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल का अपना दावा मजबूत किया.

Advertisement
X

Advertisement

सुरेश रैना और मुरली विजय के तेजतर्रार अर्धशतकों के बाद आर अश्विन की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 के ग्रुप ए मैच में यहां वायम्बा को 97 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल का अपना दावा मजबूत किया.

रैना (87) और विजय (68) के बीच सिर्फ 12 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की मदद से सुपरकिंग्स ने तीन विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में वायम्बा की टीम अश्विन (18 रन पर 4 विकेट) और एल्बी मोर्कल (22 रन पर 3 विकेट) की सटीक गेंदबाजी के आगे 17.1 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई.

इस जीत के साथ चेन्नई की टीम दो मैचों में दो जीत से चार अंकों के साथ पांच टीमों के ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि वायम्बा अपने दोनों मैच हारकर अंतिम स्थान पर है.

Advertisement

वायम्बा की ओर से शालिका करूणानायके ने सर्वाधिक 25 रन बनाये. उन्होंने इसुरू उदाना (13) के साथ सातवें विकेट के लिए 27 जबकि अजंता मेंडिस (15) के साथ नौवें विकेट के लिए 26 रन जोड़े जिससे टीम 100 रन का आंकड़ा पार कर पाई. इन तीनों के अलावा केवल महेला जयवर्धने (10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे वायम्बा की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 35 रन के स्कोर तक ही छह विकेट गंवा दिये. मोर्कल ने जीवंत कुलातुंगा (00), जेहान मुबारक (07) और कुशाल परेरा (07) को पवेलियन भेजा जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज डग बोलिंजर ने जयवर्धने की पारी का अंत किया.

Advertisement
Advertisement