scorecardresearch
 

मोदी राष्ट्रीय राजनीति में आएं: चेतन भगत

देश में अच्छे नेताओं की कमी की ओर संकेत करते हुए जाने माने युवा लेखक चेतन भगत ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका निभानी चाहिए.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

देश में अच्छे नेताओं की कमी की ओर संकेत करते हुए जाने माने युवा लेखक चेतन भगत ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका निभानी चाहिए.

Advertisement

भगत ने कहा कि मोदी सर्वश्रेष्ठ वक्ता हैं और उन्हें मोदी की मौजूदगी में बोलने में घबराहट महसूस होती है.

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं गुजरात आया, तो मुझे महसूस हुआ कि गुजरातियों में बहुत से गुण हैं, पर वे उनका प्रदर्शन नहीं करते. वे चुप रहते हैं, लेकिन इसका प्रचार होना चाहिए.’’

भगत ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी, आप अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ एक प्रदेश है और बाकी अब भी छूटे हुए हैं. हमारी इच्छा है कि देश में और भी अच्छे नेता होने चाहिए, पर हमारे पास नहीं हैं...आईपीएल आईपीएल है और देश की टीम देश की टीम है.’’

Advertisement
Advertisement