scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: नक्‍सली हमले में 26 जवान शहीद

छत्तीगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमले का सिलसिला जारी रखते हुए मंगलवार को सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें बल के 26 जवानों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस बल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें पुलिस बल के 26 जवान शहीद हो गए हैं तथा कुछ के घायल होने की खबर है.

Advertisement

राज्य के नक्सल अभियान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि नारायणपुर जिले के धौड़ाई के जंगल में नक्सलियों ने जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें 26 जवान शहीद हो गए तथा कुछ जवानों के घायल होने की खबर है.

रामनिवास ने बताया कि धौड़ाई में तैनात जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के 39वीं बटालियन के जवान मंगलवार को करीब के जंगल में रोड ओपनिंग के लिए निकले थे. वापसी के दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें 26 पुलिसकर्मी शहीद हो गए तथा कुछ अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस के जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की तथा अभी भी घटनास्थल पर रुक रुककर गोलीबारी जारी है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वहां के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना कर दिया गया है तथा घायलों को वहां से निकालने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि रोड ओपनिंग पार्टी में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे इसलिए अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि शहीद जवानों में सीआरपीएफ के कितने हैं तथा जिला पुलिस बल के कितने.

Advertisement

इधर राज्य के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन ने बताया कि घटनास्थल पर तैनात जवानों की सहायता के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है तथा उन्हें जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने उंचे स्थान से पुलिस दल पर हमला किया जिससे जवान शहीद हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धौड़ाई में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात हैं तथा यहां पुलिस थाना होने के कारण पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement