छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस बल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें पुलिस बल के 26 जवान शहीद हो गए हैं तथा कुछ के घायल होने की खबर है.
राज्य के नक्सल अभियान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि नारायणपुर जिले के धौड़ाई के जंगल में नक्सलियों ने जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें 26 जवान शहीद हो गए तथा कुछ जवानों के घायल होने की खबर है.
रामनिवास ने बताया कि धौड़ाई में तैनात जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के 39वीं बटालियन के जवान मंगलवार को करीब के जंगल में रोड ओपनिंग के लिए निकले थे. वापसी के दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें 26 पुलिसकर्मी शहीद हो गए तथा कुछ अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस के जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की तथा अभी भी घटनास्थल पर रुक रुककर गोलीबारी जारी है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वहां के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना कर दिया गया है तथा घायलों को वहां से निकालने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि रोड ओपनिंग पार्टी में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे इसलिए अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि शहीद जवानों में सीआरपीएफ के कितने हैं तथा जिला पुलिस बल के कितने.
इधर राज्य के पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन ने बताया कि घटनास्थल पर तैनात जवानों की सहायता के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है तथा उन्हें जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने उंचे स्थान से पुलिस दल पर हमला किया जिससे जवान शहीद हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धौड़ाई में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात हैं तथा यहां पुलिस थाना होने के कारण पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं.