scorecardresearch
 

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, सीआरपीएफ के 3 जवानों की मौत

छत्तीगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए तथा तीन अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

छत्तीगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए तथा तीन अन्य घायल हो गए.

राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक रामनिवास ने बताया कि नक्सलियों के एक बड़े दल ने आज जिले के भेज्जी गांव में स्थित सीआरपीएफ के शिविर पर हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए तथा तीन अन्य घायल हो गए.

रामनिवास ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों से अर्धसैनिक बलों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में आज सीआरपीएफ की दूसरी बटालियन के जवान नए शिविर की स्थापना की तैयारी में जुटे हुए थे, तभी लगभग 250 नक्सलियों ने अर्धसैनिक बल के जवानों पर हमला कर दिया. हमले के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और करीब दो घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग गए .

Advertisement

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में करीब 10 नक्सली भी मारे गए हैं जिन्हें उनके साथी अपने साथ घसीट कर ले गए.

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को घटनास्थल से बाहर निकाला जा रहा है तथा इलाज के लिए जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

रामनिवास ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं तथा अतिरिक्त पुलिस बल को भी मौके पर भेजा गया है.

पुलिस दल ने इलाके की खोज-बीन शुरु कर दी. राज्य के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित दतेंवाड़ा जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को भी पुलिस दल पर जबरदस्त हमला किया था जिसमें दस पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जबकि गुरुवार को पड़ोसी जिले नारायणपुर में नक्सली हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे.

राज्य में लगातार हो रही नक्सली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है तथा हमलावर नक्सलियों तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement