scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: नक्‍सलियों के खिलाफ कार्रवाई फिलहाल बंद

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान बंद कर दिया गया है. सुकमा के जिला कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का नक्सलियों द्वारा अपहरण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में ऐसा किया गया है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान बंद कर दिया गया है. सुकमा के जिला कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का नक्सलियों द्वारा अपहरण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में ऐसा किया गया है.

Advertisement

सरकारी सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार ने नक्सल विरोधी अभियान में लगे सुरक्षाबलों को बस्तर क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ तब तक कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है, जब तक माओवादी अपहृत कलेक्टर को रिहा नहीं कर देते.

यह फैसला 2006 बैच के आईएएस अधिकारी मेनन की सुरक्षित रिहाई के मकसद से लिया गया है. उनका शनिवार को उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह सरकार के विशेष ग्राम सूरज अभियान के तहत एक बैठक कर रहे थे.

इस बीच नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा लगातार किये जा रहे अपहरणों के मद्देनजर केन्द्र सरकार अपहरण जैसी घटनाओं से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए मानक कार्रवाई प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के लिए सभी राज्यों से सहयोग मांगने पर विचार कर रही है.

ओडिशा में नक्सलियों द्वारा दो इतालवी पर्यटकों और एक विधायक का अपहरण करने के बाद एसओपी तैयार करने की जरूरत महसूस की गयी.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि राज्यों के साथ सलाह मशविरा कर यदि एसओपी बनती है तो इसके तहत राज्यों और केन्द्र सरकार के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश होंगे कि अपहरण जैसे संकट से कैसे निपटा जाए और अपहरणकर्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए कितना झुका जाए.

Advertisement
Advertisement