scorecardresearch
 

छोटा राजन ने कराई पत्रकार डे की हत्या: पुलिस

वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दो शार्प शूटर सहित सात लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही मुंबई पुलिस ने कहा कि अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन ने पत्रकार की हत्या का आदेश दिया था.

Advertisement
X

वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दो शार्प शूटर सहित सात लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही मुंबई पुलिस ने कहा कि अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन ने पत्रकार की हत्या का आदेश दिया था. लेकिन पुलिस ने हत्या के मकसद के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘छोटा राजन के इशारे पर रोहित थंगप्पन उर्फ सतीश कालिया ने हत्या की साजिश रची. कालिया राजन गिरोह का शूटर है और पहले भी उसके लिए काम कर चुका है.’

उन्होंने कहा कि इस मामले में मुंबई और तमिलनाडु में रामेश्वरम से तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक को शोलापुर से गिरफ्तार किया गया है. राय ने कहा कि राजन ने डे की पहचान का खुलासा नहीं किया था लेकिन उसने शिकार का ब्यौरा और उनकी मोटरसाइकिल का नंबर हत्या के एक हफ्ता पहले ही दे दिया था.

उन्होंने कहा कि न्यूज चैनलों पर खबर देखकर कालिया और उसके लोगों ने महसूस किया कि उन लोगों ने एक पत्रकार की हत्या कर दी है. इसके बाद कालिया ने राजन को फोन किया. राजन ने उन्हें आश्वस्त किया और मुंबई से बाहर चले जाने को कहा. पुलिस के अनुसार छोटा राजन ने 11 जून से करीब 20 दिन पहले कालिया को फोन किया था. 11 जून को डे की हत्या हुई थी.

Advertisement

राय ने कहा, ‘राजन ने कालिया से कहा कि एक काम के लिए उसकी जरूरत है और पैसे तथा हथियार उसे मिल जाएंगे. कालिया को चेंबूर में दो लाख रुपए दिए गए और नैनीताल में हथियार एवं 25 कारतूस उसे दिए गए.’ पुलिस ने हालांकि हत्या के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं. इस मामले में गिरफ्तार सभी सात आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें चार जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement