scorecardresearch
 

इकबाल हमले के वक्‍त मौजूद नहीं था: मुंबई पुलिस

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर गोली चलाने के मामले में नया पेच सामने आ गया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि हमले के वक्‍त इकबाल कासकर मौके पर मौजूद नहीं था.

Advertisement
X
'डी कंपनी'
'डी कंपनी'

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर गोली चलाने के मामले में नया पेच सामने आ गया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि हमले के वक्‍त इकबाल कासकर मौके पर मौजूद नहीं था.

Advertisement

मुंबई पुलिस के डीसीपी राजकुमार भाडेकर ने कहा कि हमले के वक्‍त इकबाल कासकर घर पर मीटिंग कर रहा था. ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है.

दूसरी ओर इकबाल कासकर पर गोली चलने के मामले की प्राथमिक जांच में अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन का नाम सामने आया है. इस गोलीबारी में कासकर बच गया था, जबकि उसका सुरक्षागार्ड मारा गया था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘(गोलीबारी के इस मामले में) राजन का नाम सामने आया है. फिलहाल इस बारे में कुछ कहना जल्दीबाजी होगी. इसका सत्यापन किया जाना बाकी है. चूंकि दाऊद और राजन प्रतिद्वंद्वी हैं, हम इस घटना के लिए दूसरे को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.’’

एक अन्य अधिकारी के अनुसार कासकर को कई अन्य लोगों से भी दिक्कतें हैं और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह गोलीबारी कहीं व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम तो नहीं था.

Advertisement

इसी बीच, दो गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुम्बई निवासी सैयद अली (29) और इंद्रा खतरी के रूप हुई है. खत्री संभवत: नेपाल का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार इस गोलीबारी में कासकर के अंगरक्षक आरिफ सैयद अबू बुखा को छह गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

17 मई, मंगलवार रात दक्षिणी मुम्बई में चार बंदूकधारियों ने कासकर पर गोलियां चलाईं थी, लेकिन वह बच गया. जेजे अस्पताल के समीप से दो संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार किए गए जबकि बाकी दो भाग निकला. कासकर सारा सहारा मॉल भूमि हथियाने के मामले में आरोपी है.

Advertisement
Advertisement