केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने एक विवादास्पद बयान देकर लोगों की नाराजगी मोल ले ली है. चिदंबरम ने कहा है कि दिल्ली में प्रवासियों के चलते अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है.
दिल्ली में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बारे में गृहमंत्री ने यह बयान दिया. गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली में गैंगरेप, लूटपाट, डकैती, छेड़खानी आदि की कई घटनाओं ने लोगों का ध्यान खींचा है. पुलिस जनता को सतर्क रहने की हिदायत दे रही है और लोग अपराध न रोक पाने के लिए पुलिस को नकारा ठहरा रहे हैं.
बहरहाल, चिदंबरम के ताजा बयान से सियासी हलचल तेज होने के पूरे आसार हैं. वे अप्रवासियों को लेकर एक पुरानी बहस को नए सिरे से छेड़ते नजर आ रहे हैं.