scorecardresearch
 

चिदंबरम का जेल जाना तय: शाहनवाज हुसैन

भाजपा सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि केन्द्र में भ्रष्टाचारियों की सरकार है. जिस तरह से 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आंच वित्त मंत्रालय से प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची है ऐसे में गृह मंत्री पी चिंदंबरम का जेल जाना तय है.

Advertisement
X

भाजपा सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि केन्द्र में भ्रष्टाचारियों की सरकार है. जिस तरह से 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आंच वित्त मंत्रालय से प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची है ऐसे में गृह मंत्री पी चिंदंबरम का जेल जाना तय है.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही भाजपा संसदीय बोर्ड प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगा.

उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छे नेता हैं और उनके नेतृत्व में गुजरात में सबसे बेहतर विकास हुआ है. नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस द्वारा नित नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement