केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने सोमवार को कहा कि सरकार डीजल मूल्य वृद्धि और बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के फैसले को वापस नहीं लेगी. चिदम्बरम ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले सप्ताह के फैसले से सरकार के सामने अस्तित्व का कोई संकट नहीं है.
उन्होंने कहा, 'हम अपने सहयोगियों को यह समझाने में सफल होंगे कि जो हमने किया है, वह अर्थव्यवस्था के लिए सबसे अच्छा है.'
मनमोहन सिंह की सरकार ने पिछले सप्ताह बहुब्रांड खुदरा कारोबार में 51 फीसदी एफडीआई और घरेलू विमानन कम्पनियों में विदेशी विमानन कम्पनियों की अधिकतम 49 फीसदी एफडीआई को इजाजत दे दी.
सरकार ने डीजल मूल्य भी प्रतिलीटर पांच रुपये बढ़ा दिया.
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की एक प्रमुख सहयोगी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने सरकार से फैसला वापस लेने के लिए कहा है.
चिदम्बरम ने कहा, 'हमने वही किया है जो डीजल और रसोई गैस के मामले में करने योग्य था.'
पेट्रोल मूल्य की कम वसूली पर भी फैसला लेने की जरूरत थी.
उन्होंने कहा कि सरकार अपनी आमदनी के उपाय को बढ़ाएगी और वित्तीय घाटा कम करने के उपाय करेगी.
उन्होंने कहा कि ऐसे कई तरीके हैं, जिससे खर्च कम किया जा सकता है.