scorecardresearch
 

चिदंबरम को बर्खास्त करें प्रधानमंत्री: राजनाथ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा की तरह केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम भी जिम्मेदार हैं, लिहाजा उन्हें मंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा की तरह केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम भी जिम्मेदार हैं, लिहाजा उन्हें मंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चिदम्बरम खुद पद नहीं छोड़ते हैं तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र सिंह तोमर के पिता के निधन पर शोक संवेदना जताने आए राजनाथ ने सोमवार की रात संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि यह खुलासा हो चुका है कि चिदम्बरम 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में ए. राजा से कम जिम्मेदार नहीं हैं. इस स्थिति में चिदम्बरम को नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो प्रधानमंत्री को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि अभी हाल ही में सामने आए वित्त मंत्रालय के एक पत्र से पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि चिदम्बरम की 2जी आवंटन में हुए घोटाले में भूमिका रही है. इसमें किसी तरह का संदेह भी नहीं है.

Advertisement

राजनाथ ने प्रधानमंत्री के उस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का बचाव करेंगे.

राजनाथ ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन को भाजपा का नैतिक समर्थन मिलने की बात दोहराते हुए कहा कि बड़े उद्देश्य को लेकर होने वाले गैर राजनीतिक आंदोलन को भाजपा का समर्थन है, मगर इस आंदोलन का भाजपा राजनीतिकरण नहीं करना चाहती इसलिए पार्टी खुलकर सामने नहीं आई. उन्होंने कहा कि यदि अन्ना हजारे साथ आने का आह्वान करेंगे तो उनका दल खुलकर सामने आएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement