scorecardresearch
 

चिदंबरम ने दिया पूर्वोत्तर में निवेश करने का सुझाव

केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को भारतीय उद्यमियों से पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश के अवसर तलाशने के लिए कहा.

Advertisement
X
पी. चिदम्बरम
पी. चिदम्बरम

केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को भारतीय उद्यमियों से पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश के अवसर तलाशने के लिए कहा.

Advertisement

चिदंबरम ने कहा कि पूर्वोत्तर में बांग्लादेश, म्यांमार व चीन जैसे पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के अनेक अवसर हैं. उन्होंने कहा कि चीन हमारा प्रतियोगी है जबकि बांग्लादेश की सरकार का हमारे प्रति दोस्ताना रवैया है. उन्होंने म्यांमार के साथ भविष्य में सहयोग की उम्मीद जताई.

सातवें पूर्वोत्तर व्यापार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए चिदम्बरम ने कहा, 'हम म्यांमार की सरकार के साथ रिश्ते सुधरने की उम्मीद कर रहे हैं.'

चिदम्बरम ने चीन से ईर्ष्‍या न करने की सलाह देते हुए कहा, 'हमें दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास में उसका अनुकरण करने की कोशिश करनी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement