scorecardresearch
 

अखिलेश करेंगे बेरोजगारी भत्ता वितरण की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव घोषणापत्र के अहम एलान ‘बेरोजगारी भत्ता’ के वितरण की रविवार को शुरुआत करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव घोषणापत्र के अहम एलान ‘बेरोजगारी भत्ता’ के वितरण की रविवार को शुरुआत करेंगे.

मुख्यमंत्री लखनऊ समेत सात जिलों के लोगों को एक हजार रुपये का चेक देकर बेरोजगारी भत्ते के वितरण की शुरुआत करेंगे.

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक अनिल कुमार ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री रविवार को काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के प्रांगण में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली तथा कानपुर समेत सात जिलों के गत मई, जून तथा जुलाई में आवेदन करने वाले लगभग 10 हजार 500 बेरोजगारों को अगस्त माह तक देय भत्ते की धनराशि के चेक वितरित करेंगे.

उन्होंने बताया कि भविष्य में यह धनराशि हर तिमाही की समाप्ति के बाद बेरोजगारों के खाते में सीधे डाली जाती रहेगी.

कुमार ने बताया कि प्रदेश के बेरोजगार नवयुवकों को गत 15 मई से बेरोजगारी भत्ता देने की योजना शुरू की गयी है. इसके तहत 25 से 40 साल तक की उम्र के ‘कम से कम हाईस्कूल पास’ बेरोजगारों को एक हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अब तक लगभग पांच लाख बेरोजगारों ने भत्ते के लिये आवेदन किया है.

गौरतलब है कि सपा ने विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था.

Advertisement
Advertisement