तीन किलोग्राम वजनी चिहुआहुआ नस्ल की कुतिया ने पुलिस के डाग स्क्वायड में शामिल होने के न्यूनतम अहर्ता को सफलतापूर्वक पास कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि पश्चिमी जापान के नारा प्रशासकीय प्रांत में लंबे बालों वाली यह कुतिया पुलिस में शामिल होने के लिये ली जाने वाली परीक्षा में सफल रही है.
सात वर्षीय कुतिया मोमो को जनवरी 2011 से शुरु होने वाले अपराध नियंत्रण कार्यक्रम के अभियान के दौरान काम पर लगाया जायेगा.
मोमो की सेवा विशेषकर पा्रकृतिक आपदाओं के दौरान खोजी अभियान और राहत बचाव कामों में मदद पाने के लिये ली जायेगी.
मोमो ने पांच मिनट के अंदर किसी व्यक्ति की टोपी को सूंघकर उसे खोज निकाला था.
नारा पुलिस द्वारा कुल 70 कुतों का परीक्षण किया गया था जिसमें से केवल 32 ही इसमें सफल हो पाये.