scorecardresearch
 

नारा पुलिस दस्ते में शामिल हुयी चिहुआहुआ

तीन किलोग्राम वजनी चिहुआहुआ नस्ल की कुतिया ने पुलिस के डाग स्क्वायड में शामिल होने के न्यूनतम अहर्ता को सफलतापूर्वक पास कर लिया है.

Advertisement
X

Advertisement

तीन किलोग्राम वजनी चिहुआहुआ नस्ल की कुतिया ने पुलिस के डाग स्क्वायड में शामिल होने के न्यूनतम अहर्ता को सफलतापूर्वक पास कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि पश्चिमी जापान के नारा प्रशासकीय प्रांत में लंबे बालों वाली यह कुतिया पुलिस में शामिल होने के लिये ली जाने वाली परीक्षा में सफल रही है.

सात वर्षीय कुतिया मोमो को जनवरी 2011 से शुरु होने वाले अपराध नियंत्रण कार्यक्रम के अभियान के दौरान काम पर लगाया जायेगा.

मोमो की सेवा विशेषकर पा्रकृतिक आपदाओं के दौरान खोजी अभियान और राहत बचाव कामों में मदद पाने के लिये ली जायेगी.

मोमो ने पांच मिनट के अंदर किसी व्यक्ति की टोपी को सूंघकर उसे खोज निकाला था.

नारा पुलिस द्वारा कुल 70 कुतों का परीक्षण किया गया था जिसमें से केवल 32 ही इसमें सफल हो पाये.

Advertisement
Advertisement