गुड़गांव में प्रशासनिक लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. गुड़गांव में ढाई साल का एक बच्चा गड्ढे में गिर गया. राहत की बात यह है कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जिस गड्ढे में सचिन नाम का बच्चा गिरा, उसे बिजली विभाग ने खोदा था. घटनास्थल पर आनन-फानन में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में प्रशासन की मदद से गड्ढे से बच्चे को निकाल लिया गया.
गड्डे की गहराई करीब 15 फुट बताई जा रही है. गड्ढे में लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई की गई, ताकि बच्चे को सांस लेने में कोई दिक्कत न हो.
गौरतलब है कि गुड़गांव में हाल ही में बोरवेल में गिरकर एक छोटी बच्ची माही की मौत हो गई थी. देर से जागे प्रशासनिक अमलाओं के प्रयास के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका था.
माही के दर्दनाक अंत के बाद सरकार ने गड्ढा खुला छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. बहरहाल, ऐसी चेतावनी अब तक बेअसर होती नजर आ रही है.