scorecardresearch
 

मणिपुर में हिंसा के खिलाफ बच्चों ने जलाईं 'बंदूकें'

मणिपुर में चरमपंथी हिंसा के विरोध में बच्चों ने अपनी खिलौने वाली बंदूकें जलाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में लगभग 100 बच्चे शामिल हुये.

Advertisement
X

मणिपुर में चरमपंथी हिंसा के विरोध में बच्चों ने अपनी खिलौने वाली बंदूकें जलाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में लगभग 100 बच्चे शामिल हुये.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि थोउबल जिले में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल बच्चे छह-सात साल के थे. ये बच्चे अपने अपने घरों से अपनी खिलौने वाली बंदूकें ले कर तांगजेन निंगथोऊ स्कूल के मैदान में आए और उन्हें आग लगा दी.

खिलौने वाली बंदूकें जलाने के बाद बच्चे धरने पर भी बैठे. इसमें उनके माता-पिता भी शामिल हुये. प्रदर्शन का आयोजन कुछ गैर सरकारी संगठनों की ओर से किया गया था.

धरने के दौरान बच्चों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘‘बंदूक को ना, शांति को हां’’, ‘‘जागो 60 विधायकों’’, ‘‘बंदूक की संस्कृति खत्म करो’’, ‘‘अपराध की समुचित जांच के लिए पुलिस को प्रशिक्षण दो’’ और ‘‘मणिपुर में मानवाधिकारों का सम्मान करो’’ जैसे नारे लिखे हुए थे.

Advertisement
Advertisement