उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में चौरी थाना क्षेत्र के बहरी गांव में अतिसार से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि नौ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें तीन की हालत गंभीर है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर जेपी सिंह ने बताया कि जिले के चौरी थाना के बहरी गांव में अतिसार की चपेट में आने से उषा :10: की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि नौ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बतायी गयी है.