चिली में आए सदी के सबसे बड़े भूकंपों में से एक में मरने वालों की संख्या 708 तक पहुंच गई है. सरकार ने लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है.
भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित कांसेप्सियन में राहतकर्मियों को मलबे में दबे जिन्दा लोगों को निकालने के काम को उस समय रोकना पड़ा जब लुटेरों को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि इस भूकंप में पांच लाख मकान नष्ट हो गए. राष्ट्रपति मिशेल बेशलेट का कहना है कि लापता लोगों की संख्या बढ़ रही है. राष्ट्रपति ने कांसेप्सियन में सुरक्षा सेना के हवाले कर दी है जहां लुटेरे सुपर बाजारों गैस स्टेशनों और बैंकों में लूटपाट करने में लगे हैं.