scorecardresearch
 

चिली में भूकंप मृतकों की संख्या 708 तक पहुंची

चिली में आए सदी के सबसे बड़े भूकंपों में से एक में मरने वालों की संख्या 708 तक पहुंच गई है. सरकार ने लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है.

Advertisement
X

चिली में आए सदी के सबसे बड़े भूकंपों में से एक में मरने वालों की संख्या 708 तक पहुंच गई है. सरकार ने लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है.

Advertisement

भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित कांसेप्सियन में राहतकर्मियों को मलबे में दबे जिन्दा लोगों को निकालने के काम को उस समय रोकना पड़ा जब लुटेरों को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि इस भूकंप में पांच लाख मकान नष्ट हो गए. राष्ट्रपति मिशेल बेशलेट का कहना है कि लापता लोगों की संख्या बढ़ रही है. राष्ट्रपति ने कांसेप्सियन में सुरक्षा सेना के हवाले कर दी है जहां लुटेरे सुपर बाजारों गैस स्टेशनों और बैंकों में लूटपाट करने में लगे हैं.

Advertisement
Advertisement