scorecardresearch
 

चीन ने भारतीय सीमा पर अत्याधुनिक मिसाइलें तैनात कीं: अमेरिका

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन का कहना है कि चीन ने भारतीय सीमा पर परमाणु क्षमता से लैस अत्याधुनिक सीएसएस-5 एमआरबीएम मिसाइलें तैनात की हैं.

Advertisement
X

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन का कहना है कि चीन ने भारतीय सीमा पर परमाणु क्षमता से लैस अत्याधुनिक सीएसएस-5 एमआरबीएम मिसाइलें तैनात की हैं.

Advertisement

पीएलए ने पहले भारतीय सीमा पर तरल ईंधन वाली सीएसएस-2 आईआरबीएम मिसाइलें तैनात की थीं. परंतु अब ठोस ईंधन वाली सीएसएस-5 एमआरबीएम मिसाइलें तैनात की गई हैं. पेंटागन ने चीन की सैन्य क्षमता पर अपनी वाषिर्क रिपोर्ट में यह दावा किया है.

पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास में बड़े पैमान पर निवेश कर रहा है. भारत-चीन सीमा के निकट कई और सड़कों एवं रेल नेटवर्क बनाए गए हैं. इसमें कहा गया है, ‘यद्यपि ये विकास कार्य पश्चिमी चीन में आर्थिक विकास के मकसद से किए गए हैं, लेकिन इससे पीएलए के रक्षा अभियानों में मदद मिलगी.’

पेंटागन ने कहा कि चीन के पाकिस्तान से नजदीकी सैन्य रिश्ते और हिंद महासागर, मध्य एशिया एवं अफ्रीका में बीजिंग के बढ़ते दखल को लेकर भारत की चिंता बनी हुई है. पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान पारंपरिक हथियारों को लेकर चीन का प्रमुख ग्राहक बना हुआ है.

Advertisement

चीन की ओर से पाकिस्तान को जेएफ-17 विमान, हेलीकॉप्प्टर, टैंक, के-8 ट्रेनर्स, एफ-7 लड़ाकू विमान, वायु से वायु मार करने वाले मिसाइलें, पोत भेदी मिसाइलें और तकनीक मुहैया कराई हैं. भारत-चीन रिश्ते पर पेंटागन ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संवाद बढ़ा है, लेकिन सीमा पर तनाव में कमी नहीं आई है.

उसने कहा, ‘चीन ने 2010 में व्यापार और उच्च स्तरीय बातचीत के जरिए भारत के साथ रिश्ते मजबूत बनाए हैं, इसके बावजूद सीमा पर तनाव दोनों के रिश्ते को प्रभावित कर रही है. दोनों देशों के बीच 2010 में द्विपक्षीय व्यापार 60 अरब डालर हो गया.’

अमेरिकी रक्षा विभाग का मानना है कि चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने पिछले साल अपनी नयी दिल्ली यात्रा के दौरान मतभेदों को कुछ हद तक दूर करने का प्रयास किया था, लेकिन गंभीर बातों पर गौर नहीं किया. पेंटागन ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते में बड़ी गलतफहमियों से द्विपक्षीय रिश्तों में तनाव बरकरार है.

Advertisement
Advertisement