scorecardresearch
 

भारतीय सीमा पर चीन ने तैनात की नई मिसाइलें

अमेरिकी रक्षा मुख्यालय (पेंटागन) ने कहा है कि चीन ने भारत से लगी सीमा के समीप नयी उन्नत लंबी दूरी के सीएसएस-5 मिसाइलें तैनात की है और अल्पावधि में इस क्षेत्र में वायुसेना भेजने की आपात योजना भी तैयार की है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी रक्षा मुख्यालय (पेंटागन) ने कहा है कि चीन ने भारत से लगी सीमा के समीप नयी उन्नत लंबी दूरी के सीएसएस-5 मिसाइलें तैनात की है और अल्पावधि में इस क्षेत्र में वायुसेना भेजने की आपात योजना भी तैयार की है.

पेंटागन ने अपनी वाषिर्क रिपोर्ट में अमेरिकी कांग्रेस को बताया है कि भारत और चीन के बीच राजनीतिक और आर्थिक संबंधों में विस्तार के बावजूद सीमा पर चीनी सैनिकों के अतिक्रमण की बढ़ती घटनाओं के साथ तनाव बना हुआ है.

हालांकि रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अमेरिका को भारत चीन सीमा के आसपास सैन्य क्षमताओं में कोई अप्रत्याशित वृद्धि नजर नहीं आयी.

अधिकारी ने बताया कि चीन अपने क्षेत्रीय दावे पर लगातार कायम है, लेकिन दोनों देश विश्वास बहाली से इस विवाद पर काबू रखने और राजनयिक प्रणाली के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र में अपेक्षाकृत स्थायित्व बनाए रखने में सफल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement