भारतीय रेल की तुलना चीन से किए जाने पर आहत रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘चीन ‘चीन’ है और भारत ‘भारत’. उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र लोकतांत्रिक देश है जहां कई सामाजिक जिम्मेदारियां भी हैं.’
राज्यसभा में रेल बजट पर हुई चर्चा का जबाव देते हुए ममता ने कहा कि चीन की प्रगति की दर अधिक है क्योंकि वहां ‘तानाशाही’ है और अपने देश में लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि अपने देश में समाज के सभी तबकों का ख्याल रखा जाता है जो चीन में संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि अपने यहां ख्याल रखना होता है कि यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है और हमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, निर्धनों का भी ध्यान रखना होता है.
उन्होंने कहा कि गैर-लोकतांत्रिक देश के साथ ही वहां सामाजिक दायित्व का अभाव है.
गौरतलब है कि रेल बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष एवं सत्तापक्ष के सदस्यों ने चीन द्वारा रेल संजाल के विस्तार विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में किये जाने की ओर रेल मंत्री का ध्यान दिलाया था.