scorecardresearch
 

चीन का 'नत्थी वीजा' देना भारत को अस्वीकार्य: एंटनी

भारत ने चीन की ओर से जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा जारी करने को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया है.

Advertisement
X

भारत ने चीन की ओर से जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा जारी करने को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया है.

Advertisement

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत के लोगों को नत्थी वीजा जारी किया जाना अस्वीकार्य है.’’ रक्षा मंत्री अरुणाचल प्रदेश के दो खिलाड़ियों को चीन की ओर से नत्थी वीजा जारी किये जाने के बारे में पूछे गए प्रश्न पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और इस बारे में चीनी पक्ष को सूचित कर दिया गया है कि जाति या स्थान से परे भारत के नागरिकों को वीजा जारी करने के लिए समान प्रक्रिया अपनायी जानी चाहिए.

इस मामले में मंत्रालय ने नवंबर 2009 में भारतीय नागरिकों को जारी किये गए परामर्श की ओर इशारा किया, जिसमें कहा गया था कि पासपोर्ट के साथ नत्थी वीजा मान्य नहीं होंगे. गौरतलब है कि चीन ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को 2008 से नत्थी वीजा जारी करना शुरू किया था, जिसका उद्देश्य इसे विवादित क्षेत्र के रूप में पेश करना था.

Advertisement
Advertisement