अमेरिकी सेना के एक शीषर्स्थ अधिकारी का मानना है कि कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध का खतरा अब भी बरकरार है और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-इल ऐसे नेता हैं, जिनके बारे में ‘कुछ भी नहीं कहा जा सकता.’
एडमिरल माइक मुलेन ने यहां कहा कि उत्तर कोरिया के उकसावे वाले कृत्य किम के बेटे के सत्ता संभालने की तैयारी हैं.
मुलेन ने कहा कि चीन ऐसा एकमात्र देश है, जिसकी बात उत्तर कोरिया मानेगा और चीन को उससे बात करनी चाहिए.