scorecardresearch
 

चीन की बढ़ती सैन्य ताकत चिंता का विषय: अमेरिका

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि चीन की तेजी से बढ़ती सैन्य ताकत अमेरिका के लिए चिंता का विषय है.

Advertisement
X
व्‍हाइट हाउस
व्‍हाइट हाउस

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि चीन की तेजी से बढ़ती सैन्य ताकत अमेरिका के लिए चिंता का विषय है.

Advertisement

ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल माइक मुलेन ने कहा, ‘निश्चित तौर पर दक्षिण कोरिया और जापान हम सभी क्षेत्र में स्थिरता बनाये रखने को लेकर चिंतित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जिस रफ्तार से चीन की सैन्य ताकत बढ़ रही है उसे लेकर पूरे क्षेत्र में चिंता है. इन क्षमताओं के बारे में हम कई बार कहते हैं जिसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है. वे अमेरिका को बाहर देखना चाहते हैं. मुद्दों के समाधान के लिए हम चीन के साथ चर्चा कर रहे हैं.’

हाल ही में चीन के दौरे से लौटे मुलेन ने कहा, ‘मैं खुश हूं और स्पष्ट रूप से मेरे समकक्ष यहां आए और मैं वहां गया तथा हम सैन्य संबंधों को फिर से शुरू कर सके.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस संबंध को कायम रखने और समय के साथ मजबूत बनाने की उम्मीद करते हैं.’

Advertisement

रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मुलेन ने कहा, ‘लेकिन चीन की बढ़ती ताकत निश्चित तौर पर चिंता का विषय है.’ उन्होंने कहा कि लेकिन जब हम चीन के साथ चर्चा करते हैं तो बात पारदर्शिता को लेकर होती है.

रणनीति और क्षमता विस्तार के सवाल पर उत्तर रक्षात्मक ही मिलता है. उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर के संबंध में क्षेत्र के देशों में एकजुटता जरूरी है. ‘आपने यह देखा है. हमें इन विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने और क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने की जरूरत है. और हमारा ध्यान इसी पर है.’ मुलेन ने कहा कि उत्तर कोरिया उकसावे की कार्रवाई करता रहा है, और दक्षिण कोरिया ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. ‘वे अब इसे बर्दाश्त करने नहीं जा रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement