scorecardresearch
 

भारत सीमा के करीब चीन का सैन्‍य अभ्‍यास

चीन ने भारत के साथ लगी अपनी विवादित सीमा के पास शिनघाई-तिब्बत पठार के उंचाई वाले इलाके में एक बड़ा सैन्य अभ्‍यास किया है, जिसमें उसने पहली बार बहुउद्देश्य लड़ाकू विमान जे-10 का परीक्षण किया.

Advertisement
X

चीन ने भारत के साथ लगी अपनी विवादित सीमा के पास शिनघाई-तिब्बत पठार के उंचाई वाले इलाके में एक बड़ा सैन्य अभ्‍यास किया है, जिसमें उसने पहली बार बहुउद्देश्य लड़ाकू विमान जे-10 का परीक्षण किया.

Advertisement

आधिकारिक मीडिया ने बीजिंग में बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वायु सेना ने शिनघाई-तिब्बत पठार पर ‘अपनी तरह के पहले अभियान में’ जमीनी हमलों का प्रशिक्षण लिया.

पीएलए डेली द्वारा जारी एक रिपोर्ट और चित्रों के मुताबिक जे-10 रेजीमेंट के जमीनी चालक दल ने 3500 मीटर ऊंचे पठार पर शून्य से 20 डिग्री नीचे के तापमान में विमानों में ईंधन भरा और उनमें गोला बारूद लादा.

इन लड़ाकू विमानों ने तेजी से उड़ान भरी और परंपरागत तथा लेजर निर्देशित बमों के जरिये विभिन्न लक्ष्यों को निशाना बनाया. रिपोर्ट के मुताबिक इन विमानों ने दिन और रात दोनों में ही उड़ान भरी.

ऐसा दूसरी बार है जब आधिकारिक मीडिया ने स्वदेश निर्मित जे-10 लड़ाकू विमानों को लेजर निर्देशित बमों का इस्तेमाल करते तस्वीर जारी की हैं. इस अभ्‍यास को एक और आधिकारिक समाचार पत्र द ग्लोबल टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है.

Advertisement
Advertisement