scorecardresearch
 

चीनी कम्पनी के नक्शे पर भारत ने जताई आपत्ति

एक चीनी कम्पनी ने गुजरात में करीब 40 करोड़ डॉलर के निवेश से सम्बंधित एक समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर किया. लेकिन समझौते के कुछ देर बाद ही इसे लेकर विवाद पैदा हो गया जब एक भारतीय पत्रकार ने अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताने वाले कम्पनी के नक्शे को लेकर सवाल किया.

Advertisement
X

एक चीनी कम्पनी ने गुजरात में करीब 40 करोड़ डॉलर के निवेश से सम्बंधित एक समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर किया. लेकिन समझौते के कुछ देर बाद ही इसे लेकर विवाद पैदा हो गया जब एक भारतीय पत्रकार ने अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताने वाले कम्पनी के नक्शे को लेकर सवाल किया.

Advertisement

नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया गया है, जबकि जम्मू एवं कश्मीर को 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' बताया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर चीनी राजदूत झान यांग भड़क गए और उन्होंने पत्रकार को 'शट अप' कह डाला. केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को चीन के साथ उठाया है, जिस पर चीन ने नक्शे को ठीक करने का आश्वासन दिया है.

चीन की बिजली कम्पनी टीबीईए ने गुजरात में दो चरणों में ट्रांसफर्मर बनाने के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश का समझौता गुरुवार को किया. कम्पनी चीन के मुस्लिम बहुल स्वायत्त क्षेत्र झिंगजियांग उइगर के गवर्नर नूर बेकरी के साथ आए व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा है, जो यहां निवेश की द्विपक्षीय सम्भावनाओं की तलाश में पहुंचा है.

व्यावसायिक कार्यक्रम में चीनी कम्पनी की ओर से जो विवरणिका दी गई, उसमें छपे चीन के नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को उसका हिस्सा बताया गया है, जबकि जम्मू एवं कश्मीर को 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' बताया गया है. इस बारे में जब चीनी राजदूत से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह तकनीकी मुद्दा है.'

Advertisement

लेकिन पत्रकार के जोर दिए जाने पर राजदूत ने आपा खो दिया और कहा, 'शट अप.' राजदूत की प्रतिक्रिया से पत्रकारों में गुस्सा है. विदेश मंत्रालय में चीनी मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव गौतम बाम्बवाले ने नक्शे से जुड़े मुद्दे को तुरंत चीनी राजदूत के साथ उठाया और केंद्र सरकार की ओर से आपत्ति दर्ज कराई.

सूत्रों के अनुसार, राजदूत ने गलती मानते हुए इसे जल्द ही ठीक करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह निजी कम्पनी है और इसके दृष्टिकोण को चीन का रुख नहीं माना जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement