scorecardresearch
 

जम्‍मू-कश्‍मीर के बड़े भू-भाग पर चीन का है कब्जा

सरकार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय भू-भाग चीन के कब्जे में है. पाकिस्तान ने भी पाक अधिकृत कश्मीर के 5,180 वर्ग किलोमीटर भारतीय भू-भाग को गैर-कानूनी रूप से चीन को सौंप रखा है.

Advertisement
X
विदेश मंत्री एसएम कृष्‍णा
विदेश मंत्री एसएम कृष्‍णा

सरकार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय भू-भाग चीन के कब्जे में है. पाकिस्तान ने भी पाक अधिकृत कश्मीर के 5,180 वर्ग किलोमीटर भारतीय भू-भाग को गैर-कानूनी रूप से चीन को सौंप रखा है.

Advertisement

विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद ने राज्यसभा को बताया कि चीन अपने और भारत के बीच की अंतरराष्ट्रीय सीमा को विवादित मानता है तथा अरुणाचल प्रदेश में लगभग 90,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय भू-भाग पर दावा करता है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय भू-भाग चीन के कब्जे में है. चीन तथा पाकिस्तान के बीच दो मार्च 1963 को हुए सीमा करार के तहत पाकिस्तान ने उसके कब्जे वाले कश्मीर की 5,180 वर्ग किलोमीटर भूमि गैर-कानूनी रूप से चीन को सौंप दी.

अहमद ने नरेश चंद्र अग्रवाल के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि चीन पक्ष को इस तथ्य के बारे में स्पष्ट रूप से सूचित कर दिया गया है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत के अखंड और अविभाज्य भाग हैं.

दोनों देशों ने सीमा-विवाद के हल के लिये विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किये हैं, जिनकी अब तक 14 बैठकें हो चुकी हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार इस बात से अवगत है कि चीन तिब्बत और शिनजियांग स्वायत्त क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी संरचना विकसित कर रहा है. इसमें क्विनघाई तिब्बत रेल लाइन शामिल है, जिसे शिगाजे और निंगची तक विस्तार दिया जाना प्रस्तावित है. इसके साथ ही चीन सड़क तथा हवाई-अड्डा सुविधा भी विकसित कर रहा है.

Advertisement
Advertisement