scorecardresearch
 

सबसे तेज ट्रेन का सफल परीक्षण, रफ्तार होगी 486 किलोमीटर प्रति घंटा

दुनिया की सबसे तेज दौड़नेवाली ट्रेन का चीन में सफल परीक्षण किया गया. चीन के अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रेन 486 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

Advertisement
X

एक ऐसी ट्रेन जो ट्रैक पर हवा से बातें करती चलेगी और उसकी रफ्तार होगी करीब 500 किलोमीटर प्रतिघंटे.

Advertisement

दुनिया की सबसे तेज दौड़नेवाली इस ट्रेन का चीन में सफल परीक्षण भी हो चुका है. चीन के अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रेन 486 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

इस ट्रेन का नाम सीआरएच 380 ए रखा गया है. जॉझुआंग और बेंगबू के बीच स्पेशल ट्रेक पर जब ये ट्रेन दौड़ी तो देखनेवाले दंग रह गए. ये ट्रैक बीजिंग-शंघाई हाईस्पीड रेल का हिस्सा है जो अगले साल 2011 तक पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएगा.

इस ट्रैक पर काम पूरा होने के बाद चीन के इन दो बड़े शहरों के बीच की दूरी पांच घंटे से भी कम समय में तय की जाएगी.

Advertisement
Advertisement