चीन के मशहूर टाइट रोप वॉकर यानी तनी हुई रस्सी पर चलने वाले शख्स आदिली वूक्सर ने सबसे ज्यादा वक्त तक टाइटरोप वॉकिंग करने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है.
वूक्सर ने बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में लगातार 198 घंटे तक टाइटरोप वॉकिंग कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. चीनी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने नेशनल स्टेडियम के प्रवक्ता शाइ ली के हवाले से कहा कि चीन में ‘टाइटरोप वॉकिंग का युवराज’ कहे जाने वाले वूक्सर ने कुल 198 घंटे और 23 मिनट तक तनी हुई रस्सी पर चलने का कारनामा कर दिखाया.
ली के मुताबिक, वूक्सर ने 3 मई से तनी हुई रस्सी पर चलने की शुरुआत की थी और लगातार 60 दिनों तक कई-कई घंटे ऐसा करता रहा. पिछले 60 दिनों के दौरान वूक्सर बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम की छत पर बने एक नौ वर्ग मीटर के केबिन में रहा. स्टेडियम के ऊपर लटक रही रस्सी की उंचाई 60 मीटर थी और उसका व्यास तीन सेंटीमीटर था.