कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने आज अन्ना हजारे संबंधी सवालों को अनसुना कर दिया. जनलोकपाल विधेयक के समर्थन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन कर रहे गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन का शनिवार को पांचवां दिन है.
राहुल गांधी से जब पूछा गया कि अन्ना हजारे के लिए उनका क्या संदेश है तो वह बगैर जवाब दिए ही वहां से चले गए. राहुल कांग्रेस कार्यालय में तेलगू सुपरस्टार चिरंजीवी की पार्टी पीआरपी के कांग्रेस में विलय के मौके पर आयोजित समारोह में भाग ले रहे थे.