तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी की बेटी श्रीजा ने अपने पति शिरीष भारद्वाज के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. उल्लेखनीय है कि श्रीजा ने चार साल पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शिरीष से लव मैरिज की थी.
सूत्रों के मुताबिक श्रीजा ने सोमवार को सेंट्रल क्राइम सेक्शन (सीसीएस) पुलिस के पास दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि दहेज के लिए पिछले कुछ महीनों से उसका पति शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर रहा है. उसने पुलिस को बताया कि वह पहले भी करोड़ों रूपए सिरीष को दे चुकी है लेकिन उसका लालच बढ़ता ही जा रहा और अब वह रोजाना शराब पीकर उसे परेशान कर रहा है. शिरीष पर श्रीजा से डेढ़ करोड़ रूपए मांगे जाने का आरोप है.
श्रीजा की शिकायत पर पुलिस ने शिरीष के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक शिरीष को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस शिरीष के माता पिता पर भी शिकंजा कस सकती है.
गौरतलब है कि चिरंजीवी की सबसे छोटी बेटी श्रीजा ने अक्टूबर 2007 में शिरीष से हैदराबाद में गुपचुप शादी की थी और फिर ये जोड़ी भागकर दिल्ली आ गया था.
शादी के बाद श्रीजा ने अपने पिता की ओर से खतरा होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. दोनों के ढाई साल की बेटी भी है. श्रीजा और उसकी लाडली को हाल ही में एक समारोह में देखा गया था लेकिन शिरीष उनके साथ नहीं था.