scorecardresearch
 

देहरादून में हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त, 2 जख्‍मी

भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी और उनके परिवार के दौरे के लिये किराये पर लिया गया एक निजी हेलीकाप्टर हवाई अड्डे पर उनको उतारने के कुछ घंटे के अंदर लाडपुर के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement
X

भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी और उनके परिवार के दौरे के लिये किराये पर लिया गया एक निजी हेलीकाप्टर हवाई अड्डे पर उनको उतारने के कुछ घंटे के अंदर लाडपुर के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में पायलट और एक इंजीनियर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस हेलीकाप्टर को दो अन्य हेलीकाप्टरों के साथ किराये पर लिया गया था.

Advertisement

देहरादून के एसएसपी जीएस मारतोलिया ने कहा कि एसएआर एवियेशन का हेलीकाप्टर जौली ग्रांट हवाई अड्डे से सहस्त्रधारा हेलीपैड की ओर जा रहा था और संभवत: यह तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, क्योंकि मौसम साफ था. दो अन्य हेलीकाप्टर सुरक्षित रूप से हेलीपैड पहुंच गये. उत्तराखंड सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने गडकरी और उनके परिवार को चारधाम यात्रा पर ले जाने के लिये तीन हेलीकाप्टर किराये पर लिये थे, जिसमें दुर्घटना का शिकार हुआ हेलीकाप्टर भी शामिल था. उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ से तीन हेलीकाप्टरों में आया समूह दोपहर एक बजे जौली ग्रांट पर उतर गया और एक घंटे बाद हेलीकाप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड की ओर रवाना हो गया.

पायलट नवीन विद और इंजीनियर नवनील कुमार को सरकारी कोरोनेशन अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दुर्घटना के कारण हेलीकाप्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गये और इसका पिछला हिस्सा एक पेड़ पर फंस गया.

Advertisement
Advertisement