मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद इस प्रदेश के विकास में कांग्रेस ने लगातार अड़ंगे लगाए, इसलिए महेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 जून को हो रहा उपचुनाव इस क्षेत्र की जनता के लिए कांग्रेस को माकूल जवाब देने का एक अवसर है.
चौहान ने महेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस लगातार प्रदेश की प्रगति में रोड़ा अटका रही है. महेश्वर उपचुनाव यहां की जनता के लिए एक अवसर है कि वह कांग्रेस को माकूल जवाब दे और भाजपा प्रत्याशी मेव को भारी मतों से जिताए’.
उन्होंने केन्द्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार होने की वजह से वह हमसे सौतेला व्यवहार कर रही है. इसका सबसे बड़ा सबूत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार (बीपीएल) के नाम काटने की मुहिम है. प्रदेश को मिलने वाली खाद, बिजली, कोयला, इंदिरा कुटीर और गरीबों के राशन में कटौती करना कांग्रेस का ही शगल है. इसलिए जरूरी है कि कांग्रेस को इस उपचुनाव में सबक सिखाया जाए.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद प्रभात झा ने कहा कि एक तो राज्यसभा में जाने के लिए कांग्रेस विधायक ने महेश्वर सीट पर इस्तीफा देकर इस क्षेत्र की जनता को छला, दूसरे फिर सीट खाली होने पर यहां उपचुनाव नहीं होने को लेकर कांग्रेस ने भरसक प्रयत्न किए, जो यहां की जनता से विश्वासघात है. क्षेत्र की जनता इसके लिए कांग्रेस को उपचुनाव में उचित सजा सुनाएगी.
पार्टी प्रत्याशी मेव का नामांकन पर्चा दाखिल कराने के लिए शहर में एक विशाल रैली निकाली गई और पर्चा दाखिल करते समय मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष झा के अलावा राष्ट्रीय महासचिव थावरचंद गहलोत, पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण जटिया, पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा, इंदौर नगर निगम महापौर कृष्णमुरारी मोघे, उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेन्द्र हार्डिया, स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस, महिला एवं बाल विकास मंत्री रंजना बघेल आदि मौजूद थे.