क्रिसमस यानी कि 'बड़ा दिन' भारत समेत पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. यही तो वह पर्व है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपने सभी दुखों और चिंतओं को एक तरफ रखकर इस त्योहार की जादूई मस्ती में डूब जाता है.
क्रिसमस की छटा देखती ही बनती है. रोशनी से नहाया हर एक कोना, मोमबत्तियों और सितारों की चमक, क्रिसमस ट्री की सजावट और केक की बहार मन को खुशियों से भर देती है. हर कोई इस खुशनुमा माहौल में अपने प्रियजनों के क़रीब रहना चाहता है और उन तक अपनी शुभकामनाएं पहुंचाना चाहता है.
क्यों न अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एसएमएस के ज़रिए शुभकामनाएं भेजकर क्रिसमस के इस पावन पर्व को मनाया जाए. बधाई संदेश के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं. आप अपने मोबाइल पर भी पा सकेते हैं ऐसे बधाई संदेश. ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस अपने मोबाइल पर WISH लिखकर इसे 52424 पर भेज दीजिए.
Dua mile doston se,saath mile apno se,khushiyan mile jag se.Christmas mein yehi dua hai Prabhu se ki aap hamesha khush rahein sab se.Merry Christmas. {mospagebreak}
Yeeshu aapke sare gham ret par likh de,taki woh hawa se hi mit jayein aur khusiyan likhe patthar par taki hawa toh kya barish bhi na mita paye.Merry Christmas.
Is Christmas mein jab nikle Suraj,tab poori ho jayein aapki manokamnayein.Jab raat mein nikle Chand,tab aapko mil jaye Prabhu ka aashirwad.Merry Christmas.